उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 जुलाई को कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर होगा सरकार का घेराव - कांग्रेस धरना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आगामी 15 जुलाई को विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरने का ऐलान किया है.

उत्तराखंड कांग्रेस करेगी विशाल धरना

By

Published : Jul 9, 2019, 1:14 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनावों में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस अब बीजेपी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है. आगामी 15 जुलाई को कांग्रेस ईधन के दामों में वृद्धि, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर राजधानी में विशाल धरना देने जा रही है.

उत्तराखंड कांग्रेस करेगी विशाल धरना

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आगामी 15 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी एक विशाल धरना देने जा रही है. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के जरिए पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि का विरोध किया जाएगा. इस साथ ही जिस प्रकार से सूबे की सरकार ने पंचायती राज एक्ट में संशोधन कर जनता पर कुठाराघात किया है. उसके खिलाफ भी कांग्रेस पार्टी अपना विरोध दर्ज करायेगी.

पढे़ं-कांग्रेसियों ने पंचायती राज संशोधन बिल को लेकर CM से की मुलाकात, गिनाईं गलतियां

धस्माना ने कहा कि राज्य में बीते ढाई सालों में किसी भी विभाग में कोई भर्तियां नहीं हुई है, जिससे प्रदेश के युवाओं में मायूसी है. जबकि, पुलिस और स्वास्थ्य विभागों जैसे तमाम विभागों मे भर्तियां ठप पड़ी हुई है. राज्य के भीतर खनन, ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शिता, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार गंभीर दिखाई नहीं दे रही है. इन्हीं तमाम विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी राजधानी देहरादून में एक विशाल धरना देने जा रही है. जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

दरअसल, कांग्रेस 15 जुलाई को प्रस्तावित धरना देकर महंगाई, भ्रष्टाचार, पंचायती राज संशोधन, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं और कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रचंड बहुमत के बावजूद भाजपा सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. ऐसे में इस धरना प्रदर्शन के जरिए सरकार को सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details