देहरादून:कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया है. साथ ही केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं का दमन करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में 13 जून को कांग्रेस देहरादून में ईडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस ने देहरादून स्थित ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में 13 जून को ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:धामी सरकार में दायित्वों का बंटवारा जल्द, कांग्रेस बोली- 'पहले खजाना देखें फिर बढ़ाएं फौज'
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ केंद्र की सरकार ईडी के जरिए कार्रवाई कर रही है, जिसका हम विरोध करेंगे. मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है. केंद्र सरकार अपने अधीनस्थ एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है. इसका कांग्रेस पूरी तरह से विरोध करती है.
राजेंद्र शाह ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को ईडी से समन भिजवाया गया है. इस कुचक्र के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है.