देहरादून:भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आगामी 12 नवंबर को गांधी पार्क के सामने विशाल धरना-प्रदर्शन का एलान किया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर समूचे प्रदेश में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. जिससे भाजपा की नाकामियों को जनता के सामने लाया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी भाजपा के खिलाफ करेगी प्रदर्शन. लालचंद शर्मा ने बताया कि आगामी 12 तारीख को होने जा रहे धरना- प्रदर्शन मे केंद्र से राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अनिल शर्मा भी पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि धरना और प्रदर्शन के माध्यम से आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-बदरीनाथ विधायक का पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, जाएंगे हाईकोर्ट
लालचंद शर्मा ने आरोप लगाया कि जो वादे भाजपा ने देश की जनता से किए थे, उन वादों पर भाजपा सरकार खरी नहीं उतरी है. उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शनों के जरिए कांग्रेस लोगों को यह बताने की कोशिश करेगी कि भाजपा सरकार ने रोजगार देने, काला धन लाने, कानून व्यवस्था के लिए जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ही वे पार्टी है जोजनता की कसौटी पर खरा उतरती है और विकास को आगे बढ़ाती है. साथ ही कांग्रेस भाजपा की तरह लोगों को गुमराह नहीं करती है.
यह भी पढ़ें-गदरपुर में एनआरसी मुद्दे पर मची 'गदर', जनप्रतिनिधियों ने साधा सरकार पर निशाना
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन यूथ कांग्रेस से लेकर एनएसयूआई लगातार फीस वृद्धि को लेकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम मे कांग्रेस आगामी 12 तारीख को विशाल धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है.