देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच और महंगाई जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक मार्च को बीजेपी सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने जा रही है. इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को ढूंढने के लिए हल्द्वानी में लालटेन लेकर पदयात्रा निकाली थी.
कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री डॉ. प्रतिमा सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार राज्य की जनता के साथ छलावा कर जनविरोधी नीतियां थोपने मे लगी हुई है. उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में जिस तरह से धांधली बरती गई, उसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक मार्च को गांधी पार्क के सामने विशाल धरना दिया जाएगा. सरकार ने देवभूमि में शराब के दामों को कम कर दिया है और गैस की कीमतें बढ़ा दी हैं. देश में एक तरफ आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है और दूसरी ओर सरकार महंगाई रोकने मे विफल साबित हो रही है. ऐसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना देने जा रही है.