उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

1 मार्च को कांग्रेस करेगी विशाल धरना प्रदर्शन, कई मुद्दों पर सरकार का करेगी घेराव

उत्तराखंड में विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक मार्च को विशाल प्रदर्शन करने वाली है.

protest against bjp in dehradun
बीजेपी के खिलाफ विशाल प्रदर्शन

By

Published : Feb 29, 2020, 10:53 AM IST

देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच और महंगाई जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी एक मार्च को बीजेपी सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने जा रही है. इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को ढूंढने के लिए हल्द्वानी में लालटेन लेकर पदयात्रा निकाली थी.

बीजेपी के खिलाफ विशाल प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री डॉ. प्रतिमा सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार राज्य की जनता के साथ छलावा कर जनविरोधी नीतियां थोपने मे लगी हुई है. उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में जिस तरह से धांधली बरती गई, उसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक मार्च को गांधी पार्क के सामने विशाल धरना दिया जाएगा. सरकार ने देवभूमि में शराब के दामों को कम कर दिया है और गैस की कीमतें बढ़ा दी हैं. देश में एक तरफ आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है और दूसरी ओर सरकार महंगाई रोकने मे विफल साबित हो रही है. ऐसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना देने जा रही है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ निधि से संचालित विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीती 26 तारीख को हल्द्वानी में निकाली गई लालटेन यात्रा का भी यही मकसद था कि बीजेपी सरकार ने जनता से जो वादा किया था कि उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा. लेकिन, चहुंमुखी विकास तो दूर की बात है यहां विकास का 'व' भी नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details