देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान सामने आया है. उन्होंने राज्य के विभिन्न विभागों में हो रहे घोटालों को लेकर उत्तराखंड सरकार पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने 28 अक्टूबर को होने वाले प्रदर्शन में सभी विधायकों और पूर्व विधायकों से भाग लेने का आग्रह किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार को घोटाले में आकंठ डूबी बताया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के निर्माण कार्य से लेकर सभी जगह भाजपा नेताओं की मिली भगत से भारी घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे राज्य का कोई ऐसा विभाग नहीं है, जो भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग, वन विभाग और अन्य विभागों में घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं. जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार घोटालों में पूरी तरह से डूबी हुई है और घोटालेबाजों को धामी सरकार का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक वर्ष के अंतराल में यह तीसरा मामला है, जब उच्च न्यायालय ने एसआईटी जांच को लचर और सही नहीं मानते हुए सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं. इससे पहले कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुए पेड़ कटान घोटाले और हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग ठेके को आगे बढ़ने से जुड़े घोटाले में भी हाईकोर्ट सीबीआई से जांच कराने का आदेश दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद राज्य की भाजपा सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है.