उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस की मोर्चाबंदी, 10 जुलाई को सीएम आवास का घेराव

उत्तराखंड में कांग्रेस ने नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को घेरने की रणनीति बना ली है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आगामी 10 जुलाई को पार्टी कार्यकर्ता सीएम आवास कूच करेगी.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jul 5, 2021, 8:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में एक साल से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में एक तरफ जहां बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर अपनी नैय्या पार करने को कोशिश में लगी हुई है. वहीं कांग्रेस ने नए मुख्यमंत्री की मोर्चाबंदी करनी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा को लेकर नए मुख्यमंत्री को घेरने के लिए 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास कूच (uttarakhand congress protest) का ऐलान किया है.

कांग्रेस नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar singh dhami) को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. पुराने मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. पहले सात जुलाई को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला और शहर मुख्यालयों पर बीजेपी सरकार के पुतला दहन करेगी. उसके बाद कांग्रेस 10 जुलाई को देहरादून में सीएम आवास कूच करेगी. इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने दी.

पढ़ें-BJP MLA सुरेश राठौर दुष्कर्म मामला: महिलाओं के खिलाफ ये क्या बोल गए धीरेंद्र प्रताप

विजय सारस्वत ने कहा कि बीजेपी सरकार में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. प्रदेश का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सरकार के शासनकाल में हरिद्वार कुंभ टेस्ट फर्जीवाड़ा हुआ है. राज्य के किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. 10 जुलाई को सीएम आवास कूच में सभी कांग्रेस के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों के अलावा एआईसीसी और पीसीसी सदस्य एवं प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details