देहरादून: कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया है. कृषि विधेयकों के विरोध में कांग्रेस 24 सितंबर से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है. उत्तराखंड में भी कांग्रेस कृषि विधेयकों के खिलाफ कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 24 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 24 सितंबर को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कृषि विधेयकों को लेकर एक प्रेस वार्ता की जाएगी. 26 सितंबर को स्पीक अप फॉर फार्मर्स है. हैश टैग के साथ ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा.
धस्माना के मुताबिक 28 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी लीडर, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व विधायक के अलावा बीते लोकसभा व विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे नेता प्रदेश मुख्यालय से लेकर राजभवन तक मार्च करेंगे. इस दौरान राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा जाएगा.