देहरादून: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देहरादून में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला किया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने देशभर में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए हर राज्य में कोविड कंट्रोल नंबर स्थापित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तत्काल कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस उत्तराखंड में अपना कंट्रोल रूम स्थापित कर लेगी.