उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: स्वावलंबी और सशक्त बनेंगी महिलाएं, कांग्रेस ने बनाई योजना

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा नारा दिया गया है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. उसी के तहत महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस लगातार काम कर रही है.

women development scheme in uttarakhand
स्वावलंबी और सशक्त बनेंगी महिलाएं

By

Published : Jan 4, 2022, 9:34 AM IST

मसूरी:उत्तराखंड में महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने को लेकर कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में मसूरी लंढौर छावनी परिषद में उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली के द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों महिलाओं को सम्मान स्वरूप फल वितरित किए गए.

इस मौके में उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली द्वारा कांग्रेस द्वारा महिलाओं के लिए पूर्व में चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा पूर्व में महिला सशक्तिकरण युवतियों आदि के लिए चलाई गई योजनाओं को बंद कर दिया गया है. वहीं, जो योजना चल भी रही है उसका लाभ महिलाओं और युवतियों को नहीं मिल पा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा नारा दिया गया है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. उसी के तहत महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत उनके द्वारा काम किया जा रहा है. वहीं, ठंड के मौसम में महिलाओं को सम्मान स्वरूप शॉल दिए गए हैं.

पढ़ें-आज खटीमा में नितिन गडकरी करेंगे बीजेपी की विजय संकल्प रैली का समापन, 6 को उत्तरकाशी आएंगे राजनाथ

थापली ने कहा कि आगामी 2022 कांग्रेस का है और इस बार कांग्रेस का है. 2022 में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश के विकास के साथ महिलाओं के उत्थान, उन्हें सशक्त और स्वावलंबी बनाने को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जाएगा. वहीं, प्रदेश से पलायन रोकने के लिये सरकार गांव में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित करेगी. जिससे कि गांव में ही युवाओं और युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details