देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगता दिख रहा है. विधानसभा में दो तिहाई बहुमत न पाने के कारण अब कांग्रेस के हाथ से प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट भी जाने वाली है. जुलाई महीने में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके बाद चुनाव होना है. जिससे साफ है कि राज्यसभा की ये सीट भाजपा के खाते में जाने वाली है.
उत्तराखंड कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस नेताओं की आपसी खींचतान. फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का इस्तीफा और अब जुलाई महीने में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कांग्रेस के पास विधानसभा में दो तिहाई बहुमत नहीं है. इससे साफ है कि कांग्रेस के पास से राज्यसभा की सीट भी जाने वाली है.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय नेताओं से मुलाकात को धामी ने बताया रुटीन मीटिंग, बोले- 19 मार्च को विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम