उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक में होगा मंथन - Corona Virus

कांग्रेस आगामी सात और आठ जुलाई को पदाधिकारियों की चरणबद्ध तरीके से बैठक कर भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाएगी. कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर पर मजबूत करने का प्लान भी कर रही है.

etv bharat
कांग्रेस आगामी सात और आठ जुलाई को करेगी बैठक.

By

Published : Jul 3, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 5:52 PM IST

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस आगामी सात और आठ जुलाई को पदाधिकारियों की चरणबद्ध तरीके से बैठक करने जा रही है. बैठकों के जरिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश में आंदोलनात्मक गतिविधियों को और व्यापक स्तर पर चलाने की रणनीति बनाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्रियों की अलग-अलग बैठक बुलाई है.

बूथ स्तर पर मजबूती के लिए कांग्रेस ने कसी कमर.

प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और जन मुद्दों पर पार्टी के संघर्ष को धार देने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि आगामी सात जुलाई को प्रीतम सिंह प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद आठ जुलाई को प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक की जाएंगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह दो चरणों में प्रदेश सचिवों के साथ वार्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आंदोलनात्मक गतिविधियों को और व्यापक स्तर पर चलाने के लिए इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्पाती बंदरों को मारने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र के मांगी अनुमति, विरोध भी शुरू

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरने के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी की है. आगामी सात और आठ जुलाई को आयोजित होने वाली बैठकों के जरिए कांग्रेस आंदोलनों की रणनीति पर मंथन करेगी.

Last Updated : Jul 3, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details