उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज कांग्रेस की तीन अहम वर्चुअल बैठक, जुड़ेंगे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव

आज महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी कांग्रेस की तीन अहम बैठकें होंगी. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

Congress
सोमवार को होंगी कांग्रेस की तीन अहम बैठकें

By

Published : May 16, 2021, 7:54 PM IST

Updated : May 17, 2021, 9:55 AM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सोमवार को प्रदेश में कोरोना कि वर्तमान परिस्थितियों पर सोमवार को कांग्रेसी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी तीन महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठकों में भाग लेने जा रहे हैं. वर्चुअल बैठक में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल होंगे.

बता दें कांग्रेस की आज तीन महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठकें होने जा रही हैं. यह बैठकें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी. इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव स्वयं मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में गरीब तबका ज्यादा प्रभावित, आंकड़े कर रहे तस्दीक

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक पहली बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. जिसमें राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2017 के विधानसभा प्रत्याशी भाग लेंगे. इसके साथ ही दूसरी बैठक शाम 3 बजे होगी. जिसमें जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. इसके बाद शाम 6 बजे तीसरी बैठक होगी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों और महामंत्रियों के अलावा सचिव शामिल होंगे.

पढ़ें-आज कोरोना के 5654 नए मामले मिले, 198 ने हारी जंग, 4806 हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश वर्चुअल माध्यम से चर्चा में भाग लेंगे. इसमें कांग्रेस द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम की स्थितियों एवं भूमिका, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के अलावा कांग्रेस के योगदान जैसे विषयों पर विस्तार से समीक्षा की जा सकती है.

Last Updated : May 17, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details