उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस को रास नहीं आया दुष्यंत गौतम का 'पाकिस्तान प्रेमी' बयान, पुलिस में की शिकायत - Dehradun Latest News

उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के पाकिस्तान वाले बयान को लेकर कांग्रेस में उबाल है. कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ मामले में तहरीर दी है. वहीं, दुष्यंत कुमार गौतम अपने बयान पर अडिग हैं.

Uttarakhand Congress
Uttarakhand Congress

By

Published : Sep 27, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 3:10 PM IST

देहरादून:बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पाकिस्तान प्रेम को लेकर दिए बयान पर मजबूती से कायम है. उन्होंने एक कदम और आगे बढ़कर पाकिस्तान को भी अखंड भारत का हिस्सा बताया है. उधर, दुष्यंत गौतम के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जता है. कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है और आज सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन किया जा रहा है.

बता दें, आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं. इसी कड़ी में देहरादून में दो दिवसीय बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यकारिणी बैठक चल रही है. इस बैठक में बीते रोज दुष्यंत कुमार गौतम ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान का हितैषी बताया था. दुष्यंत कुमार गौतम के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है.

दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ गुस्से में कांग्रेस.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा है कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने हमारे नेता राहुल गांधी के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है. इसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों में दुष्यंत कुमार गौतम का पुतला दहन किया जाएगा, साथ ही देहरादून कोतवाली में तहरीर दी है.

पढ़ें-भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन, दुष्यंत कुमार ने दिया 'गुरुमंत्र'

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने कहा कि दुष्यंत कुमार गौतम को कांग्रेस पार्टी के बारे में इस तरह की बयानबाजी करने से पहले कांग्रेस का इतिहास जानना चाहिए जो कि देश की आजादी से पुराना है. देश की आजादी में कांग्रेस की क्या कुछ भूमिका रही है यह दुष्यंत कुमार गौतम को अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को इस वक्त पाकिस्तान पर नहीं, बल्कि अपने इन 4 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बात करनी चाहिए.

Last Updated : Sep 27, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details