देहरादून:उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए हरीश रावत के सभी प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हरीश रावत बार-बार प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा घोषित किए जाने की मांग करते रहे हैं. लेकिन पार्टी प्रभारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आगामी चुनाव सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की बात कही है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पुरजोर तरीके से तैयारियों में जुटे हैं. उधर, कांग्रेस में पिछले कुछ समय से लड़ाई चेहरा घोषित करने को लेकर दिखाई दे रही है. हरीश रावत तो कई बार खुद का चेहरा घोषित करने तक का इशारा कर चुके हैं. यही नहीं, उनके समर्थक भी इस बात की मांग उठाते रहे हैं. लेकिन लगता है हाईकमान उनकी बात मानने नहीं वाला है. इस मामले पर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से बातचीत की.
उत्तराखंड कांग्रेस आगामी चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चेहरे पर लड़ेगी. राहुल-सोनिया के चेहरे पर होगा चुनाव: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव साफ किया है कि उत्तराखंड में सीएम के चेहरे को लेकर कोई भी संशय की स्थिति नहीं है. उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और खुद हरीश रावत भी चेहरा हैं. लेकिन पार्टी 2022 में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी.
पढ़ें- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी, कही ये बड़ी बात
उत्तराखंड कांग्रेस में बागियों का स्वागत:उत्तराखंड में न केवल कांग्रेस के चेहरे बल्कि बागियों के कांग्रेस में वापसी को लेकर भी काफी सवाल हैं. इसको लेकर देवेंद्र यादव ने कहा है कि जो भी मजबूत चेहरे हैं और जिनके आने से पार्टी मजबूत होती है, उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं. लेकिन यह सब पार्टी के किसी भी मजबूत प्रत्याशी या दावेदार के हक पर कोई फर्क नहीं डालेगा.