उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन - प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी

मंगलवार को मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कांग्रेस नेता सुशील राठी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कांग्रेस नेता सुशील राठी

By

Published : Aug 6, 2019, 5:45 PM IST

मसूरी: नगर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुशील राठी ने कहा आगामी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा. मीडिया से मुखातिब होते हुए राठी ने कहा कि जन्मदिन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारियों में जुटे हैं.

मंगलवार को मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कांग्रेस नेता सुशील राठी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में सभी विकास कार्य ठप है. साथ ही सरकार गरीब, दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग की अनदेखी कर रही है. राठी ने कहा कि राज्य के किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कांग्रेस नेता सुशील राठी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को बकाया देने में असफल रही है. बीजेपी आम जनता को झूठे वादे कर लगातार गुमराह करने का काम कर रही है. राठी ने कहा कि आने वाले समय में जनता ऐसे जुमलेबाज नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयारी कर रही है. वहीं, आगामी दिनों में उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:राजधानी के बाद हल्द्वानी में भी डेंगू की दस्तक, स्वास्थ्य महकमे में हाई अलर्ट

वहीं, इस मौके पर सुशील राठी ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का जन्मदिन है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम, विचार गोष्ठी, पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से जनता तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को पहुंचाया और उन्हें कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details