देहरादून:भारत चीन सीमा पर उपजे तनाव के बीच भारतीय सैनिकों की शहादत व वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर किसी प्रकार की केक कटिंग सेरेमनी या मिष्ठान वितरण नहीं किया जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए उत्तरखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे, उसके बाद साढ़े बारह बजे आम वाला रायपुर रोड पर दिव्यांगों को और डेढ़ बजे किददुवाला में जरूरतमंद लोगों राशन वितरण करेंगे.