उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 से 15 अगस्त तक कांग्रेस मनाएगी अगस्त क्रांति दिवस, निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले भर में भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. इसे लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई.

Meeting held at Congress Headquarters regarding August Kranti Day
9-15 अगस्त तक कांग्रेस मनाएगी अगस्त क्रांति दिवस

By

Published : Jul 23, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 9:27 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा यात्रा को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे बड़े नेता शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. बैठक में 9 अगस्त से शुरू होने जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर मंथन किया गया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा भाजपा, कांग्रेस के पद चिन्हों पर चल रही है. उन्होंने बताया कांग्रेस की तिरंगा यात्रा 9 अगस्त 15 अगस्त तक चलेगी. कांग्रेस की इस यात्रा की कॉपी भाजपा भी करने जा रही है. उन्होंने कहा भाजपा का इतिहास रहा है कि आजादी के बाद लंबे समय तक भी भाजपा ने अपने पार्टी मुख्यालय में तिरंगा तक नहीं लगाया, लेकिन आज कांग्रेस के पद चिन्हों पर चलकर बीजेपी भी तिरंगा यात्रा निकाल रही है.

9-15 अगस्त तक कांग्रेस मनाएगी अगस्त क्रांति दिवस

पढे़ं-मानसून में असंतुलित बारिश ने बढ़ाई चिंता, कहीं झड़ी तो अधिकतर जिलों में उम्मीद से कम बरसे बदरा

बता दें आजादी के 75 वी वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस 9 अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त तक जिले भर में भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा का समापन जिला मुख्यालयों में होगा. वहीं, आज हुई बैठक में प्रभारी बनाए जाने, यात्रा के स्वरूप, प्रचार सामग्री की आवश्यकता जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई.

Last Updated : Jul 23, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details