देहरादून: रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो नारे के साथ अब कांग्रेस प्रदेश भर में बेरोजगारों का समर्थन हासिल करने में लगी हुई है. बेरोजगारी के मुद्दों पर न सिर्फ कांग्रेस उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. बल्कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को मात देने को कोशिश में भी लगी हुई है. यहीं कारण है कि कांग्रेस अब इस अभियान को प्रदेश भर में बड़े स्तर चलाने का मन बना चुकी है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 12 सितंबर को प्रदेश भर में सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों पर जिस प्रकार से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बेरोज़गारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उससे राज्य के बेरोजगार युवाओं में कांग्रेस से उम्मीद जगी है. क्योंकि प्रदेश का बेरोजगार युवा आज त्रिवेंद्र सरकार से हताश और निराश हो चुका है. ऐसे में राज्य का बेरोजगार नौजवान इस बात की उम्मीद लगा रहा है कि कांग्रेसी राज्य में बेरोजगारों की लड़ाई लड़ सकती है.