उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA पर रेप का आरोप, कांग्रेस बोली- PM मोदी को भाजपा विधायकों से बेटी बचाओ का नारा देना चाहिए - Congress State Vice President Suryakant Dhasmana

ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ थाना बहादराबाद में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसको लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में रविवार को बीजेपी सरकार का पुतला फूंकने जा रही है.

Suresh Rathore Rape Case
Suresh Rathore Rape Case

By

Published : Jul 2, 2021, 7:44 PM IST

देहरादून:हरिद्वार के ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश भर में बीजेपी सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की जगह भाजपा के विधायकों और नेताओं से बेटियों को बचाओ नारा देना चाहिए.

भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर रेप का मुकदमा होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसे शर्मनाक बताया है. प्रीतम सिंह का कहना है कि अगर बीजेपी में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो वह बलात्कार के आरोपी विधायक के ऊपर तत्काल कार्रवाई करे. भाजपा का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनको बचाने की जुगत में लग जाती है.

हरिद्वार में शनिवार को राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी कांग्रेस.

उन्होंने कहा कि 3 साल पहले भाजपा के संगठन मंत्री संजय कुमार पर दुराचार का आरोप लगा था, लेकिन इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया. बीते वर्ष बीजेपी के विधायक महेश नेगी पर भी यौन शोषणा का आरोपल लगा, लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर शनिवार को हरिद्वार में राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा, इसके अलावा रविवार को राज्य के अन्य सभी जिलों में आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्य की भाजपा सरकार के पुतले फूंके जाएंगे.

पढ़ें- ज्वालापुर से बीजेपी MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

बता दें, पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एक महिला ने राठौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश के बाद सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details