देहरादून:हरिद्वार के ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश भर में बीजेपी सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की जगह भाजपा के विधायकों और नेताओं से बेटियों को बचाओ नारा देना चाहिए.
भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर रेप का मुकदमा होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसे शर्मनाक बताया है. प्रीतम सिंह का कहना है कि अगर बीजेपी में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो वह बलात्कार के आरोपी विधायक के ऊपर तत्काल कार्रवाई करे. भाजपा का यह रिकॉर्ड रहा है कि वह बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनको बचाने की जुगत में लग जाती है.
उन्होंने कहा कि 3 साल पहले भाजपा के संगठन मंत्री संजय कुमार पर दुराचार का आरोप लगा था, लेकिन इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया. बीते वर्ष बीजेपी के विधायक महेश नेगी पर भी यौन शोषणा का आरोपल लगा, लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.