देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना टेस्टिंग सुविधा निशुल्क किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. राज्य सरकार सरकारी विज्ञापन के जरिए लोगों में प्रचार करने की राय दी है. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार से संकट की इस घड़ी में किसानों के हितों का ख्याल रखने के साथ ही रवि की फसल को काटने के लिए कोई वक्त तय करने की भी मांग की है.
बता दें कि देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के नागरिकों को कोविड-19 का निशुल्क टेस्ट करने का फैसला सुनाया है. जिसका उत्तराखंड कांग्रेस ने स्वागत किया है.
पढ़ें:विधायक कर्णवाल ने पर्यावरण मित्रों का धोया पांव, बांटे मास्क और सैनेटाइजर