देहरादूनःउत्तराखंड में बीते लंबे समय से अपनी कई मांगों को लेकर 108 कर्मी लगातार धरना दे रहे हैं. उनके इस धरने को करीब 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभीतक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. अब उनके समर्थन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी उतर गए हैं. इस दौरान धस्माना ने उनकी मांगों को जायज बताया है. साथ ही उनकी मांगों पर समर्थन देते हुए उपवास बैठे.
108 कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना.
गौर हो कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी समान वेतनमान और नई कंपनी में समायोजित करने की मांग को लेकर बीते 40 दिनों से परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. अब कांग्रेस ने भी उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 32 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. दून में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने के बावजूद धरना दे रहे 717 पूर्व कर्मचारियों की पीड़ा सरकार को नहीं दिखाई दे रही है.
ये भी पढे़ंःस्वतंत्रता संग्राम की गवाह है ये ऐतिहासिक जेल, पंडित नेहरू ने भी यहां काटी थी सजा
उन्होंने कहा कि कर्मी बेरोजगार होने के चलते उनकी आर्थिकी चरमरा गई है. वेतमान ना मिलने से उनके बच्चों की स्कूल फीस अभी तक जमा नहीं हो पाया है. साथ ही कहा कि उनके परिवार में दो वक्त का चूल्हा नहीं जल पा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री चैन की बंसी बजा रहे हैं. धस्माना ने कहा कि पूरे राज्य में आपातकालीन सेवाएं ध्वस्त हो गई है. राज्य में बच्चे सड़कों पर पैदा हो रहे हैं. 2008 से लेकर 2019 तक साढ़े दस हजार बच्चों ने एंबुलेंस में जन्म दिया है, लेकिन पूरे राज्य में 10 फीसदी एंबुलेंस भी नहीं चल पा रही हैं. ऐसे में उन्हें आज उपवास करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वो खुद भी अनशन पर बैठे हैं जिससे सरकार मामले का संज्ञान लें.
इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को लेकर धरना स्थल पहुंचे थे. उन्होंने भी उनकी मांगों को जायज ठहराया था. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपना समर्थन देते हुए सरकार से उनकी मांगों का निस्तारण करने की अपील की थी.