देहरादून: कांग्रेस ने आज मसूरी रोड स्थित दानियों का डांडा गांव में एक होटल के लिए ग्रामीणों की जमीन पर फर्जी एमओयू साइन करके ग्रामीणों की भूमि पर सड़क निर्माण किए जाने का मामला उठाया है. इसी बीच प्रदेश में जल्द भू कानून लागू किए जाने की भी मांग उठाई है. साथ ही प्रदेश सरकार पर भू-माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सरकार के रसूखदारों और सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण में प्रदेश के भीतर भू-माफिया सक्रिय हो रखे हैं. भू-माफियाओं की इतनी हिम्मत हो गई है कि वह अधिकारियों से मिलकर फर्जी एमओयू बनाकर ग्रामीणों की भूमि पर पांच सितारा होटल के लिए सरकारी खर्च पर पक्की सड़क बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि दानियों का डांडा गांव के ग्रामीणों ने इस मामले में सरकार और शासन को अनेकों बार प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की, लेकिन उनके मामले को अनसुना कर दिया गया.
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ग्रामीणों ने अपनी जमीन बचाने के लिए राज्य सूचना आयोग की शरण ली और वहां सुनवाई के दौरान जो तथ्य सामने आए, वो हैरान करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ओल्ड मसूरी रोड स्थित इस क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा अपनी निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सड़क, जो ग्रामीणों की भूमि है, उसको लेकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड देहरादून ने एक एमओयू साइन किया है. इस एमओयू में जो औपचारिकताएं होनी चाहिए, वह औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई हैं.