उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ के पुरोहितों और व्यापारियों के समर्थन में आई कांग्रेस, भाजपा पर लोगों को उजाड़ने का लगाया आरोप

Badrinath Master Plan देहरादून में पुरोहितों और व्यापारियों की मांगों का कांग्रेस ने समर्थन किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा पर लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही समिति की 11 सूत्रीय मांगों पर जल्द फैसला करने की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 4:15 PM IST

बदरीनाथ के पुरोहितों और व्यापारियों के समर्थन में आई कांग्रेस

देहरादून: बदरीनाथ में विस्थापन नीति को स्पष्ट किए जाने की मांग को लेकर मास्टर प्लान संघर्ष समिति और स्थानीय व्यापारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस ने भी पुरोहितों और व्यापारियों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि बदरीनाथ धाम के पुरोहित और हक हकूक धारी लंबे समय से सरकार का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि स्थानीय निवासियों को बिना कोई नोटिस दिए, वहां से हटाया जा रहा है.

कांग्रेस ने भाजपा पर लोगों को उजाड़ने का लगाया आरोप:कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा धर्मनगरी में आजीविका चलाने वाले लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. बदरीनाथ में बदरीनाथ मास्टर प्लान महायोजना के तहत विस्थापन का कार्य किया जा रहा है. इस पर कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वहां बीते कई वर्षों से छोटा-मोटा व्यापार करने वाले जो व्यापारी अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे थे, उन्हें उजाड़कर केंद्र और सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सरकार धर्म विरोधी कार्य कर रही है.

पुरोहितों के सपनों को कुचलने का काम कर रही भाजपा:मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सरकार पुरोहित और हकूक धारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में बसे हुए लोगों का पहले चिन्हीकरण किया जाना चाहिए, उसके बाद सरकार उन्हें दुकान के बदले दुकान और मकान के बदले मकान देती, लेकिन सरकार ऐसा ना करके बदरीनाथ धाम के पुरोहितों के सपनों को कुचलने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस का 'रण'छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रंजीत दास पर भड़के करन माहरा, बोले- उन्हें अपनी योग्यता पर नहीं भरोसा

11 सूत्रीय मांगों पर निर्णय लेने की उठी मांग:कांग्रेस पार्टी का कहना है कि करीब 75% व्यापारियों की दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा चुका है और 30 प्रतिशत हक हकूक धारी और पुरोहितों के मकानों को तोड़ा जा चुका है. ऐसे में वहां व्यापारियों का काम पूरी तरह से ठप हो गया है, लेकिन सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती है और वोट मांगती है. कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार जल्द समिति की 11 सूत्रीय मांगों पर निर्णय ले.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 'चारधाम यात्रा' पर शुरू हुआ सियासी वॉर, आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details