मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने का कुचक्र चलाया जा रहा है. जिला योजना के बजट में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है. भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की आड़ में राज्य की पंचायतों को मिलने वाली धनराशि में बड़ा गोलमाल किया जा रहा है.
प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि मनरेगा योजना के तहत सामग्री आपूर्ति के लिए सरकार ने हर जिले में अपने चहेते ठेकेदार नियुक्त कर रखे हैं. प्रधानों को इन ठेकेदारों से मनमाने दामों पर समान खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है.
सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि राज्यभर में कोरोना के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. जिलों में जो कोविड केंद्र बनाए गए हैं उनमें अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. कोविड नियंत्रण के लिए जारी फंड में भारी घोटाला सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है.