उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कांग्रेस का आरोप, CM त्रिवेंद्र कोरोना को रोकने में विफल - मसूरी न्यूज

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने में असफल बताया है.

Massoorie
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर बोला हमला

By

Published : Sep 15, 2020, 2:23 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने का कुचक्र चलाया जा रहा है. जिला योजना के बजट में 50 प्रतिशत से अधिक की कटौती की गई है. भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की आड़ में राज्य की पंचायतों को मिलने वाली धनराशि में बड़ा गोलमाल किया जा रहा है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर बोला हमला

प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि मनरेगा योजना के तहत सामग्री आपूर्ति के लिए सरकार ने हर जिले में अपने चहेते ठेकेदार नियुक्त कर रखे हैं. प्रधानों को इन ठेकेदारों से मनमाने दामों पर समान खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है.
सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि राज्यभर में कोरोना के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. जिलों में जो कोविड केंद्र बनाए गए हैं उनमें अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. कोविड नियंत्रण के लिए जारी फंड में भारी घोटाला सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है.

ये भी पढ़ें: DM ने की CM डैशबोर्ड और हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में बेरोजगारों को रोजागर देने में नाकाम और फिसड्डी साबित हुई है. बेरोजगार प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लॉन्च तो की गई, लेकिन उसकी जटिल प्रक्रिया और लोगों तक उचित जानकारी ना पहुंचने से प्रवासी इस योजना का बिल्कुल भी लाभ नहीं ले पा रहे हैं. राज्य सरकार ने ना तो अपने स्तर से स्वरोजगार की योजनाओं के बजट में बढ़ोत्तरी की और न ही केंद्र सरकार से कोई पैकेज की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details