उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बेरोजगारों के साथ किया भद्दा मजाक

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक किया है.

congress vice president
कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट.

By

Published : Jul 24, 2021, 9:14 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 9:44 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को 2017 में 57 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में दी. लेकिन भाजपा ने मात्र मुख्यमंत्री बदलने के सिवा कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब त्रिवेंद्र और तीरथ मुख्यमंत्री बने तब उनके द्वारा बड़ी-बड़ी बातें की गई. लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं किया गया.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आते ही चौके-छक्के लगाना शुरू कर दिए है, लेकिन वह कब बोल्ड हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चार साल कुंभकरण की नींद सोती रही और अब जब चुनाव आने वाले है तो जनता को गुमराह करने के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रही है. लेकिन इन सब से कुछ नहीं होने वाला है. जनता सब जानती है और 2022 में भाजपा सरकार को प्रदेश से जाना होगा. कांग्रेस की सरकार की वापसी होनी है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हरेला से लेकर पहाड़ के उत्पाद और व्यंजनों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का काम किया गया. उत्तराखंड को समृद्ध और दुनिया में अलग पहचान दिलाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता हरीश रावत और उनके कामों को ढूंढ रही हैं. एक बार फिर उनका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता 2017 में हुई गलती को दोबारा नहीं दोहराएंगे और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम किया जाएगा.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने के नाम पर एक बार फिर बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक करने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को 6 महीने भी नहीं बचे हैं ऐसे में 22,000 लोगों को बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कर रही है. जबकि सरकार इसको लेकर तैयार ही नहीं है. ऐसे में कब नौकरी के लिए विज्ञप्ति जारी होगी, कब आवेदन होगा, कब परीक्षाएं होंगी, यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मात्र जुमलेबाजी के सिवा जनता को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने नौकरी के नाम पर रोजगार देने के बजाय बेरोजगारी को बढ़ाया है.

जोत सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार पर उत्तराखंड की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई बड़ा पैकेज का ऐलान नहीं किया. कोरोना से उत्तराखंड का पर्यटन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया. जिस से जुड़ें लोग राहत पैकेज का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार ने उन लोगों की मदद के लिए कुछ खास नहीं किया. वहीं बेरोजगारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. लेकिन सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है. मोदी सरकार द्वारा हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की गई थी परंतु जमीनी स्तर पर नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों को मजाक किया गया.

पढ़ें:UTTARKASHI DISASTER: आपदा प्रभावित भूमिहीनों को आवंटित होगा सरकारी भूमि पट्टा

भाजपा की सरकार ने हजारों करोड़ का कर्ज उत्तराखंड पर चढ़ा दिया है. ऐसे में जो नई नियुक्ति की बात सरकार कर रही है उनको तनख्वाह कहां से दी जाएगी. यह अपने आप में बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस में एक ऐसा चेहरा है जिसकी जन-जन तक उनकी पहुंच है. ऐसे में जनता उनको एक बार फिर मौका देने जा रही है. बस उनके चेहरे को सामने करने का इंतजार है. उन्होंने कहा कि 2022 कांग्रेस का है और एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत की बनने जा रही है. जिससे प्रदेश का विकास हो सके.

Last Updated : Jul 24, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details