उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल से ऋषिकेश में कांग्रेस का विचार मंथन शिविर, ये है शेड्यूल - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल

ऋषिकेश में मंगलवार से कांग्रेस के 3 दिवसीय शिविर का आयोजन होने जा रहा है.

congress-vicahar-manthan-shivir-will-start-in-rishikesh-from-Tuesday
ऋषिकेश में शुरू होगा कांग्रेस का विचार मंथन शिविर

By

Published : Aug 2, 2021, 8:33 PM IST

देहरादून: कल से ऋषिकेश में कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर शुरू होने जा रहा है. ये विचार मंथन शिविर 3 से 5 अगस्त तक चलेगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के मुताबिक ऋषिकेश में 3 दिन तक पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर मंथन करेगी. जिसके तहत 3 अगस्त को प्रदेश चुनाव प्रचार कमेटी की बैठक सुबह 10 बजे होगी. इसके अलावा इसी दिन कार्यसमिति की बैठक और कांग्रेस प्रशिक्षण कमेटी की बैठक भी होगी.

ऋषिकेश में शुरू होगा कांग्रेस का विचार मंथन शिविर

पढ़ें-CM पुष्कर धामी की भू-कानून कमेटी पर त्रिवेंद्र को एतराज

4 अगस्त को कोर कमेटी की बैठक होने के साथ ही महिला कांग्रेस पार्टी की भी बैठक होगी. इसी दिन शाम को 5 बजे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसी दिन एनएसयूआई के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की जाएगी. रात 8 बजे कांग्रेस उपाध्यक्षों के साथ 2022 की चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें-VIDEO VIRAL: हरिद्वार में सूखी नदी का रौद्र रूप, बह गईं दो कार

5 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी. विचार मंथन शिविर के बहाने कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व एकजुट होकर चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details