उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान विरोधी कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सीएम की विधानसभा में हल्ला बोल - Demonstration against the state government

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

congress-tractor-rally
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली

By

Published : Nov 10, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 5:14 PM IST

डोईवाला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डोईवाला में मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने इन तीन सालों में प्रदेश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है. प्रदेश अबतक बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहा है. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.

कांग्रेस का हल्ला बोल

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में विकास की बात कह रहे हैं, लेकिन उनकी खुद की विधानसभा में सूर्यधार झील को लेकर उनके ही विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन खुद उनके ऊपर ही आरोप लगे हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है और किसान आज सड़कों पर उतरकर महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हैं.

पढ़ें-धरना-प्रदर्शन करने वालों सावधान ! अब कोरोना के नियम तोड़े तो खैर नहीं

वहीं, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का कार्यक्रम शुरू हो गया है. यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सरकार की गलत नीतियों और किसान विरोधी बिल के खिलाफ जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सैकड़ों किसान आज सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हैं.

Last Updated : Nov 10, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details