देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा कर वापस लौटे आये हैं. बीते 2 दिनों में जेपी नड्डा ने कुमाऊं क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए जमकर चुनावी सभाएं की. जिसके बाद भाजपा काफी बूस्टअप नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अब तक भी मुगालते में थी और अगले 4 महीने और मुगालते में रहने वाली है. उसके बाद सब साफ हो जाएगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तराखंड सहित देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. इसी के चलते बीते 2 दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने के लिए जमकर चुनावी सभाएं की. वहीं, दूसरी तरफ जेपी नड्डा का उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल का दौरा इसलिए भी अहम है. क्योंकि पार्टी लगातार कुमाऊं पर फोकस कर रही है. कुछ सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पार्टी को कुमाऊं में भारी नुकसान हो रहा है. जिसे देखते हुए जेपी नड्डा का यह दौरा अहम है.
पढ़ें-मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त
राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे से केवल कुमाऊं ही नहीं, बल्कि समूचे उत्तराखंड में पार्टी को मजबूती मिली है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संगठन के अंतिम व्यक्ति तक संवाद कर रहे हैं, ये ही पार्टी की विशेषता को दर्शाता है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विश्व के सबसे बड़े संगठन के शीर्ष नेता हैं. यह स्वाभाविक है कि उनके उत्तराखंड में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.