देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने इन्वेस्टर समिट में निवेश को लेकर हुए करार से कांग्रेस पार्टी को हत भ्रम और कंफ्यूज बताया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने समिट को लेकर सरकार को कन्फ्यूज्ड बताया. कांग्रेस ने कहा अब सरकार साढ़े तीन लाख करोड़ के एमओयू साइन किए जाने की बात ना करके वेडिंग डेस्टिनेशन की बात कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा अब भाजपा ने एक और शिगूफा छोड़ा है, निवेशकों उद्योगों और समिट में किए गए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए के करार की कोई बात नहीं हो रही है बल्कि उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभारने की बात की जा रही है. उन्होंने कहा इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व से 13 जिलों में 13 डेस्टिनेशन जैसी कई कोरी घोषणाएं सुन चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड के व्यंजनों के प्रति भाजपा का प्रेम साफ दिखाई दे रहा है. यहां की माताओं बहनों और युवाओं को रोजगार देने और उत्तराखंडी व्यंजनों को परोसने की जगह मुंबई के ताज को समिट में अनुबंधित किया गया, एक तरफ उत्तराखंड का पौष्टिक व्यंजन पूरी दुनिया में प्रचलित हो रहा है दूसरी तरफ उत्तराखंड के व्यंजनों को प्रचारित प्रसारित करने और यहां के लोगों को रोजगार देने की बजे मुंबई के ताज ग्रुप को बुलाया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन में निवेश के लिए आगे आए निवेशक, खूबसूरत वादियों में शादियां होंगी यादगार