देहरादून: चंपावत उपचुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टनकपुर पहुंचे. इस दौरान योगी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में रोड शो किया. साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सीएम धामी और भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की. जिसे कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है.
सीएम योगी ने टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा यह चंपावत का सौभाग्य है कि यहां की जनता मुख्यमंत्री को चुनने जा रही है. चंपावत की जनता के रोजगार के सपने पूरे होने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया है.
सीएम योगी के भाषण को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा ये भी पढ़ें:चंपावत उपचुनाव को लेकर रोड शो में दिखा अलग नजारा, आगे-आगे 'बाबा' तो पीछे-पीछे चला बुलडोजर
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा भाजपा सरकार का छठा साल होने जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के युवाओं के रोजगार के सपने पूरे नहीं हो पाए, लेकिन चंपावत की जनता के रोजगार के सपने पूरे करने चले हैं. योगी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी, पहाड़ के काम आनी चाहिए, लेकिन भाजपा शासन काल में पहाड़ का पानी पहाड़ के काम नहीं आ रहा है. क्योंकि इसी पानी से बिजली उत्पादन होता है, लेकिन बिजली कटौती और बिजली के बढ़ते जा रहे दामों से सबसे ज्यादा उत्तराखंड आहत हो रहा है.
गरिमा ने कहा मुख्यमंत्री योगी ने कहा धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. योगी आदित्यनाथ को बताना चाहिए कि प्रदेश में नए आयाम कहां स्थापित हो रहे हैं. शहरी बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन है. वहीं, कुपोषण, भुखमरी, के साथ महंगाई में उत्तराखंड देश की औसत महंगाई से ज्यादा ऊंचाई पर हैं. जब सन्यासी के मुंह से इस तरह का झूठ सुनते हैं तो मन आहत हो जाता है.