उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस - उत्तराखंड न्यूज

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार को महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

uttarakhand
कांग्रेस

By

Published : Jan 2, 2020, 8:39 PM IST

देहरादून: बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस शुक्रवार को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और सरकार का पुतला दहन करेंगे.

केंद्र सरकार ने साल के पहले दिन ही जनता को बड़ा झटका दिया है. सरकार ने बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 19 रुपये महंगा, रेल किराये में बढ़ोतरी और सरकारी अस्पतालों में इलाज को महंगा कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस को एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने का मौका मिल गया है.

पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे बाधित, चट्टान दरकने से हेल्गुगाड़ के पास मार्ग बंद

शुक्रवार को कांग्रेस गैस के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंकेंगे. इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने कहा कि प्याजा और अन्य जरूरी सामनों की कीमत पहले ही आसमान छू रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपए का इजाफा करके जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है. इसीलिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अभिलेख सौंपने में आनाकानी करने वाले प्रशासकों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार को महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details