देहरादून:देशभर में महिलाओं और दलितों पर हो रहे अत्याचार और बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस आगामी 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. किसान अधिकार दिवस की तरह कांग्रेस इस बार महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस को मनाते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करेगी.
आगामी पांच नवंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी गांधी पार्क के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन आज न बेटियां पढ़ पा रही हैं और न ही वह सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा इस राज्य में भाजपा के संगठन मंत्री रहे संजय कुमार पर उनकी ही पार्टी के महिला नेत्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाय. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज होता है, लेकिन आज तक इस मामले का कहीं अता पता नहीं है.
महिलाओं और दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी कांग्रेस पढ़ें-अल्मोड़ा वासियों के लिए खुशखबरी! सड़कों को चमकाने में जुटा PWD
वहीं, द्वाराहाट विधायक के खिलाफ एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया, उस महिला ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. ऐसे में विधायक और महिला से जन्म लेने वाले बच्चे का डीएनए टेस्ट होना चाहिए. उनके खिलाफ सारे सबूत मिल गए हैं, लेकिन भाजपा के दबाव में पुलिस विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हाथरस समेत पूरे देश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं तो वहीं सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर प्रहार कर रही है.
पढ़ें-नैनीताल में गिनती भर के छात्र ही पहुंचे स्कूल, नहीं खुले निजी कॉलेज
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वान पर कांग्रेस 5 तारीख को प्रदेश स्तर पर धरना देने जा रही है. कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं तो वही अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों पर सरकार प्रहार करने में लगी हुई है. इसी को लेकर कांग्रेस ने 5 तारीख को महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाने का निर्णय लिया है.