उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी डैम के निजीकरण पर आक्रामक हुई कांग्रेस, पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन

टीएचडीसी को बेचे जाने को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. 27 नवम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यभर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूकेंगे.

टिहरी डैम को बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

By

Published : Nov 23, 2019, 7:21 PM IST

देहरादूनः विश्व के बड़े बांधों में शुमार टिहरी डैम को निजी हाथों में सौंपे जाने को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाती दिख रही है. टिहरी डैम को बेचे जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी आगामी 27 नवंबर को केंद्र सरकार का पुतला दहन करेगी. साथ ही 2 दिसंबर को एक विशाल धरना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में होगा.

बता दें कि, टीएचडीसी को बेचे जाने को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. डैम को बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. वहीं फोन के जरिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत से बातचीत कर रणनीति तैयार की.

टिहरी डैम को बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

ये भी पढ़ेंःआयुष छात्रों के आंदोलन पर तेज हुई सियासत, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि 27 नवम्बर को कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यभर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूकेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 2 दिसम्बर को नई टिहरी भागिरथीपुरम में कांग्रेस नई टिहरी चलो के तहत टिहरी डैम कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करेगी.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में टिहरी डैम को बेचे जाने के खिलाफ ऋषिकेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक विशाल धरना दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details