उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी डैम को बेचे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, हरदा की अगुवाई में होगा बड़ा प्रदर्शन - हरीश रावत

टिहरी डैम को निजी हाथों में सौंपे जाने की सुगबुगाहट के बाद कांग्रेस विरोध में उतर गई है. गुरुवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना देगी.

टिहरी डैम

By

Published : Nov 13, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 5:18 PM IST

टिहरीःविश्व के बड़े बांधों में शुमार टिहरी डैम को निजी हाथों में सौंपे जाने को लेकर प्रदेश में सियासत गर्माती दिख रही है. गुरुवार को कांग्रेस मामले को लेकर धरना देने जा रही है. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत ऋषिकेश के टिहरी जल विद्युत निगम के सामने धरना देंगे. इसमें कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता समेत टिहरी बांध विस्थापित लोग और बांध में काम कर रहे कर्मचारियों के परिजन भी हिस्सा लेंगे.

टिहरी डैम को निजी हाथों में सौंपे जाने को लेकर विरोध में उतरी कांग्रेस.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी लगातार सवाल करती आई है कि कांग्रेस ने आखिर इन 60 सालों में क्या किया? लेकिन, बीजेपी सरकार बीएसएनल, टीएचडीसी जैसे सार्वजनिक उपक्रम को बेचने की जुगत में लगी हुई है. जो उपक्रम राजीव गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी ने स्थापित किए थे, उन्हें सरकार बेचने की तैयारी में है.

ये भी पढे़ंःआयुष छात्रों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, राज्य सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि टीएचडीसी एक बड़ा उपक्रम है और काफी लाभ कमा रहा है. जिसमें अभी तक किसी किस्म का घाटा देखने को नहीं मिला है. टिहरी में बांध प्रभावित स्थानीय लोग हैं, उन्हें टिहरी डैम से रोजगार मुहैया हो रहा है. ऐसे में डैम का निजीकरण किया जाता है तो सबसे पहले उन लोगों पर गाज गिरेगी जो स्थानीय लोग वहां काम कर रहे हैं.

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि टिहरी बांध का 42 वर्ग किलोमीटर का जलाशय है. ऐसे में उस जलाशय में मत्स्य पालन, नौकायान समेत विभिन्न एक्टिविटीज के जरिए जो पर्यटन, रोजगार की संभावनाएं भविष्य में तराशी जा रही थीं. इस निजीकरण के बाद वे संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी.

Last Updated : Nov 13, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details