उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, 20 और 22 फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

उत्तराखंड कांग्रेस महंगाई के खिलाफ 20 और 22 फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी.

Uttarakhand Congress
Uttarakhand Congress

By

Published : Feb 17, 2021, 5:18 PM IST

देहरादून: पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के सभी जिला, शहर ब्लॉक व नगर मुख्यालय में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का 20 और 22 फरवरी को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि सरकार ने 10 दिन के भीतर 70 से 75 रुपये गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई से पहले ही त्रस्त जनता के ऊपर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि कोरोना काल में करीब 50 हजार लोग फैक्ट्रियों से बाहर कर दिए गए हैं. राजकीय सेवाओं में भी बहुत सारे लोगों की सेवाएं समाप्त हो गई हैं. कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में परिस्थितियां बहुत खराब हो गई हैं. इसलिए कांग्रेस ने जन आंदोलन का मन बना लिया है.

इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों से जनता त्रस्त हो चुकी है. ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार को आम जनमानस के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है.

पढ़ें- सेना भर्ती रैली में 1,117 युवाओं ने आजमाई किस्मत, 279 युवा दौड़ में सफल

प्रीतम सिंह का कहना है कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ 20 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला और शहर मुख्यालयों और 22 फरवरी को सभी ब्लॉक और नगर मुख्यालय में गैस सिलेंडर के साथ जोरदार प्रदर्शन किए जाएंगे. बता दें, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर 20 और 22 फरवरी को महंगाई के खिलाफ होने जा रहे प्रदर्शन में पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठन, विभाग, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details