कांग्रेस के मौन सत्याग्रह की तैयारी पूरी. देहरादूनःउत्तराखंड कांग्रेस ने बुधवार को देहरादून के गांधी पार्क में मौन सत्याग्रह रखने का आह्वान किया है. कांग्रेस जनों ने मौन सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मौन उपवास को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की प्रभारी दीपिका पांडे भी मौजूद रही. बैठक के बाद करन माहरा, दीपिका पांडे और कांग्रेसी नेताओं ने गांधी पार्क का भ्रमण करते हुए होने जा रहे मौन उपवास की तैयारियों का जायजा लिया.
करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विभिन्न मंचों से मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाते आ रहे हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के खिलाफ कुटिल कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दोषी ठहराते हुए लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इन सबके बावजूद राहुल गांधी, मोदी सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किए जाने के खिलाफ सच्चाई के साथ देश की जनता के सामने मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं.
7 घंटे का मौन व्रत: करन माहरा ने बताया कि राहुल गांधी ने एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, मैं अपने देश की आवाज के लिए लड़ रहा हूं और मैं इसके लिए किसी भी कीमत को चुकाने को तैयार हूं'. करन माहरा ने बताया कि ऐसे में कांग्रेस ने मोदी सरकार की इस नीति के खिलाफ बुधवार को देशभर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख मौन सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस जन बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने मौन सत्याग्रह को लेकर तैयारियां की तेज, वरिष्ठ नेताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही: करन माहरा का कहना है कि भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. उन्होंने कहा, 'जो भी नेता मुखर होकर भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हैं या फिर सवाल उठाते हैं, ऐसे नेताओं को किसी ना किसी मामले फंसाया जा रहा है'. करन माहरा ने कहा, 'षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को फंसाया गया है. ऐसे में कांग्रेस को जो न्याय की उम्मीदें थी वो भी पूरी नहीं हो रही है. हालांकि, इस तरह का ट्रेंड सभी राज्यों में चलाया जा रहा है. इसके तहत राज्यों के जो नेता मुखर हैं उनपर ईडी, सीबीआई की जांच कराई जा रही है. इस कारण कांग्रेस मौन धरना करने जा रही है.
देश में आंदोलन का माहौल तैयार किया जा रहा: कांग्रेस के मौन सत्याग्रह पर भाजपा ने कटाक्ष किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि न्यायालय के खिलाफ पहली बार देश के अंदर आंदोलन का माहौल तैयार किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है. कांग्रेस एक तरफ अपने आप को बहुत पुरानी और संविधान से चलने वाली पार्टी बताती है तो दूसरी तरफ न्यायालय के निर्णय की अवहेलना कर रही है. कांग्रेस को न्यायालय के निर्णय को मानना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःRahul Gandhi Defamation Case: उत्तराखंड कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, सरकार को जमकर घेरा