उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए शिविर में किया 'विचार मंथन'

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने विचार मंथन शिविर के बहाने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही है.

dehradun news
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप.

By

Published : Aug 7, 2021, 9:38 AM IST

देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने विचार मंथन शिविर के बहाने 2022 का चुनाव के लिए कमर कस ली है. ऋषिकेश में आयोजित हुए तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर में कांग्रेसी नेताओं की कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को भी तैयार रहने को कहा.

गौर हो कि भाजपा को 2022 के चुनाव में शिकस्त देने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी जनता के बीच पोल खोल यात्राएं, हिसाब दो जवाब दो आंदोलन और परिवर्तन यात्रा करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि कांग्रेस ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय मंथन शिविर में भाजपा के कुशासन की पूरी पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आंदोलनकारी रणनीति तैयार कर रही है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज,

पढ़ें-उत्तराखंडः 22 'वीरांगनाओं' को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, सीएम करेंगे सम्मानित

इसमें परिवर्तन यात्राएं, ढोल की पोल खोल यात्राओं, हिसाब दो जवाब दो जैसी यात्राओं को शामिल किया गया है. धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि बीते 3 दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रभारी देवेंद्र यादव ने जो सवाल भाजपा पर खड़े किए हैं, उसका जवाब भाजपा के पास नहीं है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के अध्यक्ष जहां गढ़वाल के दौरे पर हैं तो वहीं नेता प्रतिपक्ष कुमाऊं के दौरे पर हैं. उन्होंने बताया किसी किसी पार्टी के तमाम नेता अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा के कुशासन की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details