ऋषिकेश:कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन चुनाव प्रबंधन और अभियान समेत आधा दर्जन समिति की बैठक ली गई, जिसमें साल 2022 में होने वाले आम चुनाव में कामकाज और रणनीति को समझाया. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने समितियों से आवश्यक फीडबैक लेकर उन्हें पार्टी की मजबूती से चुनावी जीत का मंत्र दिया.
दून मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित विचार मंथन शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पार्टी के दर्जनों दिग्गज नेता जुटे. विभिन्न समितियों की मैराथन बैठक में आला नेताओं ने आवश्यक फीडबैक लिया. सुझाव लेने के बाद उन्हें चुनाव में आखिर किस तरह से काम किया जाना है और कैसे पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाना है. इस पर गहन मंथन करते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.