उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और लोकायुक्त पर सरकार को घेरा, CM को बताया घोषणावीर

भ्रष्टाचार और लोकायुक्त के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कहा कि सरकार को बताना चाहिए की लोकायुक्त पर उनका क्या स्टैंड है.

Congress raised Questions on government
कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

By

Published : Nov 11, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:28 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने भ्रष्टाचार और लोकायुक्त को लेकर उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को घोषणावीर और खनन प्रेमी बताया. साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के लोकायुक्त वाले बयान पर निशाना साधा.

सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए की लोकायुक्त पर उनका क्या स्टैंड है? क्या मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री के बयान से सहमत हैं? उन्होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में सरकार बनते ही, लोकायुक्त का वादा किया गया था, लेकिन भाजपा ने इसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया.

कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें:विजय शंखनाद रैली में हरीश रावत की हुंकार, बोले- अबकी बार-भाजपा तड़ीपार

वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस पर घोटाले का आरोप लगाने को लेकर उन्होंने बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा विधानसभा सत्र में तत्कालीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने जिन्हें आपदा का हत्यारा कहा था. जिन्हें सन ऑफ सरदार कहते हुए भाजपा ने 3 दिन तक विधानसभा नहीं चलने दिया था. वहीं, नेता और मंत्री अब भाजपा को सुशोभित कर रहे हैं और सरकार में विराजमान हैं.

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा यदि बीजेपी चाहे तो उनके शासनकाल में 419 घोटालों की फेहरिस्त, उन्हें भेजी जा सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री को घोषणावीर बताते हुए कहा कि सीएम को दरअसल पता नहीं है कि जिन योजनाओं को अपना बताया जा रहा है, वह पहले से ही चल रही योजनाएं हैं, जिनका मात्र नाम बदला गया है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details