देहरादून:धामी सरकार इस महीने के आखिरी में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session of gairsain assembly) आयोजित करने जा रही है, जिसको लेकर 29 और 30 नवंबर की तारीख तय की गई है. धामी कैबिनेट ने गैरसैंण में होने वाले इस शीतकालीन सत्र को लेकर मंजूरी दे दी है. तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने सरकार की चुटकी ली है. कांग्रेस ने कहा है कि यह राज्य की कैसी विडंबना है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा रहा है.
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Spokesperson Garima Dasauni) ने कहा की पूरा साल बीत चुका है. इसमें एक ग्रीष्मकाल भी बीता है लेकिन सरकार का एक भी नुमाइंदा गैरसैंण में नहीं पहुंचा है. अब जब सरकार के रुखसत होने का समय आ गया है तो सरकार भीषण ठंड में गैरसैंण में सत्र आहूत करने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की कार्यशैली को दिखाता है.