उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी सरकार पर कांग्रेस का तंज, कहा- ग्रीष्मकालीन राजधानी में हो रहा है शीतकालीन सत्र - Winter session in summer capital Gairsain

उत्तराखंड में धामी सरकार इस महीने के आखिरी में 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आयोजित करने जा रही है. इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने चुटकी ली है.

Government of Uttarakhand
Government of Uttarakhand

By

Published : Nov 6, 2021, 4:16 PM IST

देहरादून:धामी सरकार इस महीने के आखिरी में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (winter session of gairsain assembly) आयोजित करने जा रही है, जिसको लेकर 29 और 30 नवंबर की तारीख तय की गई है. धामी कैबिनेट ने गैरसैंण में होने वाले इस शीतकालीन सत्र को लेकर मंजूरी दे दी है. तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने सरकार की चुटकी ली है. कांग्रेस ने कहा है कि यह राज्य की कैसी विडंबना है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शीतकालीन सत्र आयोजित किया जा रहा है.

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Spokesperson Garima Dasauni) ने कहा की पूरा साल बीत चुका है. इसमें एक ग्रीष्मकाल भी बीता है लेकिन सरकार का एक भी नुमाइंदा गैरसैंण में नहीं पहुंचा है. अब जब सरकार के रुखसत होने का समय आ गया है तो सरकार भीषण ठंड में गैरसैंण में सत्र आहूत करने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की कार्यशैली को दिखाता है.

ग्रीष्मकालीन राजधानी में हो रहा है शीतकालीन सत्र- कांग्रेस

इसके साथ ही गरिमा दसौनी ने कहा कि सरकार गैरसैंण का केवल राजनीतिकरण करने के लिए यह कदम उठा रही है. सभी अधिकारियों का फजीता सरकार द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सत्र में विपक्ष सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने का काम करेगी.

पढ़ें- गास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम, बूढ़ी दीपावली गांव में मनाने की अपील

बता दें, कि पिछहे महीने 28 अक्टूबर को आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड की चतुर्थ विधानसभा का तृतीय सत्र गैरसैंण में करने की मंजूरी दी गई थी. यह सत्र दो दिवसीय 29 और 30 नवम्बर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details