देहरादूनःउत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने हल्द्वानी के संप्रेक्षण गृह की किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कांग्रेस का कहना है कि हल्द्वानी में बीते 3 महीने के भीतर तीन प्रकरण सामने आ चुके हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है मानो शासन प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने हल्द्वानी जेल में मिले 55 कैदियों की एचआईवी संक्रमित होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में हल्द्वानी जेल में 55 कैदियों की एचआईवी संक्रमित होने की बात सामने आई. इसके बाद भी वहां का शासन प्रशासन हरकत में नहीं आया. इसी तरह अक्टूबर महीने में काठगोदाम स्थित मूक बधिर और दृष्टि बाधित बच्चों की आवासीय संस्था में बच्चों के साथ कई दिनों से यौन शोषण होता रहा. बोलने, सुनने और देखने में असमर्थ मासूम बच्चों ने अपनी ही संस्था के संचालक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह दुष्कर्म मामले में जांच के आदेश, दो महिला कर्मचारी निलंबित