उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब पर सियासत: कांग्रेस बोली- अधूरी तैयारी से शराब की दुकानें खोलीं - त्रिवेंद्र सिंह रावत

पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार ने शराब की बिक्री तो शुरू करवा दी, लेकिन व्यवस्थाएं नहीं की हैं. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है.

प्रीतम सिंह
प्रीतम सिंह

By

Published : May 6, 2020, 3:16 PM IST

Updated : May 6, 2020, 3:45 PM IST

देहरादूनः लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोले जाने पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने शराब की दुकानें खोलने से पहले कोई व्यवस्था नहीं की थी. नतीजा ये हुआ कि शराब की दुकानों के सामने कई किलोमीटर की लंबी कतारें लग गईं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

शराब की दुकान खोलने के बहाने कांग्रेस का सरकार पर वार.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे देश में केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शराब की बिक्री शुरू हो गई है. सरकार ने शराब की बिक्री तो शुरू करवा दी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की है. हालत ये है कि शराब की दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद है. कोरोना से बचाव के लिए कई लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःबेबसी: नशे में धुत मजदूर हाथ जोड़कर बोला, साहब! डंडे मारो लेकिन घर भेज दो..

उन्होंने कहा कि सरकार को दुकानें खोलने से पहले ये सब व्यवस्थाएं करनी चाहिए थीं. राज्य सरकार जल्द ही शराब की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी कर रही है. इसे लेकर प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार शराब पर सेस बढ़ा रही है. सरकार सेस बढ़ाएगी तो शराब की खपत खुद ही कम हो जाएगी.

Last Updated : May 6, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details