देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ कोरोना वायरस से पूरा प्रदेश परेशान हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी वर्चुअल रैलियां के जरिए राजनीति कर रही है.
BJP की वर्चुअल रैली पर कांग्रेस का निशाना. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि बीजेपी के नेता संकट की घड़ी में वर्चुअल रैलियों में मस्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 सौ के पार चली गई है. इसके साथ ही बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटरों की हालत बेहद खराब है और अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटरों का अभाव है.
सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. त्रिवेंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण संक्रमण पूरे पहाड़ में फैल चुका है. ऐसे में वर्चुअल रैलियां करने से ज्यादा जनविरोधी काम और कुछ नहीं हो सकता है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने 65 मरीजों से बढ़ाकर संक्रमण को 2400 तक पहुंचा दिया है. ऐसे में सरकार जनता के बीच अपनी किस उपलब्धि को बयां कर रही है.
ये भी पढ़ें:बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक
कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण, क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली पर लोग परेशान हैं. बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह उनके रोजगार छीन लिए गए हैं. ऐसे में भाजपा सरकार वर्चुअल रैलियों में मस्त है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को वर्चुअल रैलियां की जगह कोरोना संक्रमण पर ध्यान देना चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए.