देहरादून: उत्तराखंड का इतिहास है कि राज्य गठन को भले ही अब तक 22 साल हुए हैं, लेकिन लगभग प्रदेश को एक दर्जन ब्रांड एंबेसडर मिल चुके हैं. वो बात अलग है कि किसी भी ब्रांड एंबेसडर ने प्रदेश के लिए एक शब्द तो बोलना छोड़िए उत्तराखंड में आने की जहमत भी नहीं उठाई है. अब हाल फिलहाल में पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत (cricketer Rishabh Pant) और उसके बाद लेखक प्रसून जोशी (Writer Prasoon Joshi) को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर (Uttarakhand brand ambassador) बनाया गया है. जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
वैसे किसी भी राज्य या किसी भी विभाग के लिए यह बेहद जरूरी होता है कि उसकी अच्छे से ब्रांडिंग हो सके. उत्तराखंड तो वैसे भी अभी 22 साल पहले ही अस्तित्व में आया है. उसके बाद उत्तराखंड के अलग-अलग विभागों और यहां के पर्यटक स्थलों की ब्रांडिंग जरूरी भी है. पर्यटन पर यहां की आर्थिकी पूरी तरह से निर्भर है. लिहाजा राज्य में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की, हर किसी ने अलग-अलग सेलिब्रिटी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. अब तक इनमें से ज्यादातर ब्रांड एंबेसडर फिल्म जगत और क्रिकेट से ही बनाए गए हैं.
यह भी हकीकत है कि राज्य सरकारों ने किसी को भी यहां का ब्रांड एंबेसडर बनाया हो, उन्होंने प्रदेश के लिए ऐसा कुछ नहीं किया. लेकिन फिर भी आने वाली सरकारें दोबारा से बड़ी हस्तियों को प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर बना देती हैं जो मुंबई और बड़े शहरों से बाहर निकलते ही नहीं. अगर पिछले ब्रांड एंबेसडर अपनी कुछ पहचान का फायदा प्रदेश को दिलवा पाते तो सरकारों का ये निर्णय समझ में भी आता भी लेकिन लगातार ऐसे फैसले लेना समझ से परे है.
मसूरी में शूटिंग, नाम कसौली का: ब्रांड एंबेसडर बनाने का बीते महीने भी विरोध हुआ था, जब फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार मसूरी में एक महीने फिल्म की शूटिंग करके मुंबई तो लौट गए, लेकिन जैसे ही वो फिल्म रिलीज हुई तो उस फिल्म में फिल्माए गए सीन को हिमाचल का क्रेडिट मिला. इसके बाद भी कांग्रेस ने सवाल किया था कि आखिरकार यह कैसे ब्रांड एंबेसडर हैं, जो राज्य में आकर राज्य का ही भला नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें-ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एंबेसडर
जोशी को प्रधानमंत्री के इंटरव्यू का गिफ्ट: अब बात प्रसून जोशी को लेकर उठी है. कांग्रेसी आरोप लगा रही है कि क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू प्रसून जोशी ने किया इसलिए उनको इनाम स्वरूप यह ब्रांड एंबेसडर की उपाधि दी गई है. वैसे पहले धामी सरकार ने ही क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. लगभग 3 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ऋषभ पंत तो क्रिकेट में व्यस्त हैं और यह उपाधि उनके लिए अभी तक तो महज नाम मात्र की ही दिखाई दे रही है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने जैसे नए-नए मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है, यही सिलसिला उन्होंने ब्रांड एंबेसडर बनाने को लेकर भी शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल की मानें तो प्रदेश में ऐसा कोई काम हुआ ही नहीं, जिसकी ब्रांडिंग यह अभिनेता और क्रिकेटर करेंगे.
पढ़ें-'पहाड़ों की रानी' के प्यार में पड़े अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर किया इजहार
कोहली, हेमा मालनी और धोनी बन चुके हैं ब्रांड एंबेसडर:अब प्रसून जोशी को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर कांग्रेस का कहना है कि जोशी को केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिये जाने का गिफ्ट मिला है, जबकि कोई बताए कि उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया है? ऐसा ही हाल ऋषभ पंत, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे अभिनेता और क्रिकेटरों के समय पर ही हुआ है.