उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैलियों के बहाने आमने-सामने भाजपा-कांग्रेस, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर - politics on virtual rallies in Uttarakhand

भाजपा की वर्चुअल रैलियों को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. इसी बहाने भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे के आमने-सामने आ गये हैं. जहां प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा को इस मामले पर आड़े हाथों लिया है, वहीं भाजपा ने भी इस पलटवार किया है.

congress-targets-bjp-on-virtual-rallies-event-in-uttarakhand
वर्चुअल रैलियों के बहाने आमने सामने आये भाजपा-कांग्रेस

By

Published : Jun 21, 2020, 8:34 PM IST

देहरादून:केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए भाजपा प्रत्येक विधानसभा में वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है. प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा को इस मामले पर आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने कहा इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है, ऐसे में भाजपा किस आधार पर वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है. जिस पर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस का कोई संगठन नहीं रह गया है, उसके नेता अब बंद कमरों से ही बयान जारी कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजापा की वर्चुअल रैलियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को यहां की जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, मगर राज्य सरकार अपना ही ढिंढोरा पिटने में लगी है.

वर्चुअल रैलियों के बहाने आमने सामने आये भाजपा-कांग्रेस

पढ़ें-योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता : प्रधानमंत्री मोदी

भाजपा की वर्चुअल रैलियों पर कांग्रेस ने कहा कोरोना काल में सरकार को वर्चुअल रैलियां छोड़कर जनता की मदद में आगे आना चाहिए. कांग्रेस ने कहा जनता की गाढ़ी कमाई और पीएम केयर्स फंड के पैसे से एलईडी खरीदने के बजाय अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर खरीदने चाहिए. उन्होंने कहा इस कोरोनाकाल में जब संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तब भी त्रिवेंद्र सरकार स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने की बजाय वर्चुअल रैलियों में लगी है. कांग्रेस ने वर्चुअल रैलियों के लिए बड़ी संख्या में खरीदे जा रहे डिस्प्ले बोर्ड के बारे में भी सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

पढ़ें-विश्व योग दिवस: 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों ने किया योगाभ्यास

वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस ने इस कोरोना काल में किसी प्रकार का कोई योगदान नहीं दिया है. भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पूरी शक्ति से कोरोना काल में काम कर रही है, जिसके परिणाम दिख भी रहे हैं.

पढ़ें-कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी

उन्होंने प्रवासियों का जिक्र करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों से सवा दो लाख प्रवासियों को राज्य में वापस लाया गया है. इसके अलावा भाजपा संगठन की तरफ से लोगों को राशन ,सैनिटाइजर, मास्क आदि मुहैया करवाये गये हैं. उन्होंने कहा वर्चुअल रैलियों पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का कोई संगठन नहीं रह गया है. उनके चार नेता कमरे में बंद होकर बयान जारी कर अपनी पीठ थपथपा लेते हैं.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित राज्य के कई नेताओं ने किया योग

डॉक्टर भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काम आलोचना करने और लोगों को भड़काने के अलावा कुछ नहीं रह गया है. वर्चुअल रैलियों के बारे में उन्होंने कहा केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का साल भर पूरा होने पर इन रैलियों का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details