देहरादून:केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए भाजपा प्रत्येक विधानसभा में वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है. प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा को इस मामले पर आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने कहा इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है, ऐसे में भाजपा किस आधार पर वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है. जिस पर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस का कोई संगठन नहीं रह गया है, उसके नेता अब बंद कमरों से ही बयान जारी कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजापा की वर्चुअल रैलियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को यहां की जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, मगर राज्य सरकार अपना ही ढिंढोरा पिटने में लगी है.
पढ़ें-योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता : प्रधानमंत्री मोदी
भाजपा की वर्चुअल रैलियों पर कांग्रेस ने कहा कोरोना काल में सरकार को वर्चुअल रैलियां छोड़कर जनता की मदद में आगे आना चाहिए. कांग्रेस ने कहा जनता की गाढ़ी कमाई और पीएम केयर्स फंड के पैसे से एलईडी खरीदने के बजाय अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर खरीदने चाहिए. उन्होंने कहा इस कोरोनाकाल में जब संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तब भी त्रिवेंद्र सरकार स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने की बजाय वर्चुअल रैलियों में लगी है. कांग्रेस ने वर्चुअल रैलियों के लिए बड़ी संख्या में खरीदे जा रहे डिस्प्ले बोर्ड के बारे में भी सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
पढ़ें-विश्व योग दिवस: 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों ने किया योगाभ्यास