उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तो हजारों खाली पदों पर बीजेपी सरकार ने चलाई कैंची, अब 12 हजार पद रिक्त होने का दावा - Congress targets BJP government

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया था. लेकिन उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों (government jobs in uttarakhand) को लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो बात कही थी, उस पर अब कुछ नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ जमकर युवा अपनी बात रख रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी सरकार पर निशाना साध रही है.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Sep 9, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 1:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार को प्राथमिकता दी थी. साथ ही अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया था. लेकिन उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों (government jobs in uttarakhand) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो बात कही थी, उस पर अब कुछ नए तथ्य सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर अब कांग्रेस निशाना साध रही है.

कांग्रेस खड़े कर रही सवाल:गौर हो कि चुनाव के दौरान करीब 24,000 खाली पदों को भरने की बात कही गई थी. अब सरकार का मानना है कि राज्य में 12,000 पद ही खाली हैं. हालांकि 7000 पदों पर विज्ञप्ति निकालने का दावा किया जा रहा है. इस लिहाज से भी देखा जाए तो राज्य में रिक्त पदों को लेकर हजारों पदों का अंतर दिखाई दे रहा है, जिसपर कांग्रेस अब सवाल खड़े कर रही है.

उत्तराखंड में नौकरियों को लेकर सियासत.

सोशल मीडिया पर युवा मुखर:राज्य में इन दिनों रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन गया है. प्रदेश में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के तहत दी जा रही नौकरियों के खिलाफ बेरोजगार सड़कों पर उतर आए हैं. जाहिर है कि सरकार पर अब बेरोजगारों का रोजगार देने के लिए भारी दबाव है. जिस तरह रोजगार के मुद्दे पर तमाम युवा एक आंदोलन खड़ा करने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ जमकर युवा अपनी बात रख रहे हैं, उसके बाद सरकार कोई बड़ा कदम उठाकर युवाओं की इस नाराजगी को दूर करना चाहती है.
पढ़ें-Exclusive: PM मोदी से लंबी मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र के फूट रहे लड्डू, कुछ लोग क्यों हैं परेशान ?

रिक्त पदों पर चलाई गई कैंची:बड़ी बात यह है कि भाजपा सरकार ही राज्य में 50,000 युवाओं को रोजगार देने की बात चुनाव से पहले कहती नजर आई थी. जिसमें करीब 24,000 खाली पदों को भरने की बात भी कही गई थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का वह बयान चर्चाओं में है, जिसमें उन्होंने राज्य में 12,000 सरकारी नौकरियों के पद खाली होने की बात कही है. हालांकि उन्होंने कहा कि करीब 7000 पदों पर आयोग के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कर दी गई थी. इन पदों को भी मिला लिया जाए तो ऐसा लगता है कि राज्य में रिक्त पदों को लेकर हजारों की संख्या में कैंची चलाई गई है. बस इसी बात को लेकर विपक्ष भी अब सक्रिय दिखाई दे रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों पर बवाल, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी

जल्द कैबिनेट में हो सकता है फैसला:हालांकि सरकार अब मौजूदा दबाव के चलते कुछ बड़ा कदम उठाने जा रही है. इस बात का इशारा खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कर चुके हैं. उन्होंने जिस तरह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फिलहाल धांधली के चलते जांच के कारण भर्ती नहीं होने की परिस्थितियों को देखकर इन परीक्षाओं को किसी दूसरी संस्था से कराने का निर्णय लिया है. उस पर जल्द ही कैबिनेट में भी कोई फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि समूह ग की भर्तियां भी लोक सेवा आयोग या कोई दूसरी संस्था करवा सकती है. लेकिन एक सवाल यह है कि जिस तरह आयोग के अधिकारी जांच में फंसे हैं, उसके बाद कैसे सरकार बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवा पाएगी और घोषणा पत्र में किए गए वादों को कैसे पूरा किया जाएगा.

मामले को लेकर कांग्रेस मुखर:ये भी सच है कि लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) भी इतना सक्षम नहीं है कि हजारों नौकरियों को कुछ महीनों में ही प्रक्रिया पूरा कर युवाओं को रोजगार दे सके. इस बीच कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं और भाजपा सरकार द्वारा युवाओं को भ्रमित करने की बात कही है. इतना ही नहीं जिस तरह रोजगार देने की बात कही जा रही है, उसमें कांग्रेस भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाकर धामी सरकार के उस बयान को भी आड़े हाथ ले रही है, जिसमें रिक्त पदों की संख्या को कम बताया गया है.

Last Updated : Sep 9, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details