देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से टूल किट विवाद पर जारी एक वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है और बाबा रामदेव को भाजपा का टूलकिट बताया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का पर्दाफाश जब जनता के बीच होने लगता है, तब भाजपा अपनी छवि को बचाने के लिए किसी न किसी को आगे करके अपनी छवि चमकाने का प्रयास करती है.
टूल किट को लेकर कांग्रेस का पलटवार सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अपनी धूमिल छवि को बचाने के लिए इस बार भाजपा ने बाबा रामदेव को टूलकिट बनाया है. योग गुरु बाबा रामदेव को तमाम हिंदुओं को जवाब देना चाहिए, जिनके परिजन इस कोरोना महामारी में मौत के काल में समा गए हैं, और जिनको श्मशान में भी जगह नहीं मिल पा रही है. कई जगहों पर तो इतना बुरा हाल है कि लकड़ी नहीं मिलने की वजह से हजारों को गंगा में प्रवाहित कर दिया गया, या फिर कई लोगों को रेत में दफन कर दिया गया. ऐसे में बाबा रामदेव को बताना चाहिए कि क्या यह हिंदू परंपरा के विपरीत नहीं है?
ये भी पढ़ें:'हरिद्वार कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं, टूलकिट फैला रही प्रोपेगेंडा'
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने योग गुरु पर निशाना साधते हुए कहा कि रामदेव को इन सवालों के जवाब भी देना चाहिए कि अगर महाकुंभ में समुचित तैयारी नहीं हुई तो यह जिम्मेदारी किसकी थी. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर देश के नागरिकों के लिए वैक्सीन पूरी नहीं थी तो आखिर वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी गई? धस्माना ने कहा कि यदि कोई यह सवाल उठाएगा तो वह हिंदू धर्म, सनातन परंपरा, कुंभ और गंगा मां का विरोधी कैसे हो जाएगा? अब देश में बाबा रामदेव की बात पर कोई विश्वास नहीं करता है.
गौर हो कि सोशल मीडिया के माध्यम से टूलकिट बनाकर हरिद्वार कुंभ 2021 को दुष्प्रचारित करने वालों पर योग गुरु बाबा रामदेव ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. बाबा रामदेव ने कहा है कि टूलकिट के जरिए कुंभ मेल और हिंदुत्व को बदनाम करना एक राजनीतिक और सांस्कृतिक साजिश है, यह एक अपराध है. उनका कहना था कि ऐसा करके लोग राजनीति कर सकते हैं, लेकिन हिंदुओं को अपमानित नहीं कर सकते हैं.