देहरादून:प्रदेश में अगले महीने से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेज से बढ़ रहे हैं. उससे लगता है कि अन्य राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को हरिद्वार में प्रवेश की अनुमित देना उचित है. धस्माना ने सीएम त्रिवेंद्र को यूटर्न मुख्यमंत्री करार दिया है.
कांवड़ यात्रा को लेकर केंद्र सरकार तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने वाली है. ऐसे में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साधते हुए उन्हें यूटर्न मुख्यमंत्री बताया है. सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को फैलने के रोकने की योजना बनाने के बजाय मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सभी परंपराओं का सम्मान करती है. लेकिन मुख्यमंत्री जो भी घोषणाएं करते हैं उसके बाद यूटर्न मार लेते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश में कोई यूटर्न एक्सपर्ट मुख्यमंत्री है तो वो त्रिवेंद्र सिंह रावत है. उन्होंने सवाल किया कि कांवड़ यात्रा क्या उन राज्यों में ही होती है जहां बीजेपी की सरकारें हैं? ऐसे में कोरोना काल में जहां चारधाम यात्रा बंद है, वहां मुख्यमंत्री को कावड़ यात्रा की चिंता हो रही है.