देहरादून: उधम सिंह नगर जिले के निवर्तमान एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने अपने तबादले आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में शरण ली है. इससे शासन और गृह मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में कांग्रेस ने भी अब त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अधिकारियों पर प्रभाव डाल कर विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रही है. यही कारण रहा कि उधम सिंह नगर के निवर्तमान एसएसपी को इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. आईपीएस बरिंदर जीत सिंह का जिस प्रकार से तबादला किया गया है, उस पर उनका कहना है कि इतने छोटे से कार्यकाल में उनका कई बार तबादला कर दिया गया. धस्माना ने कहा कि किसी आईपीएस अधिकारी का तबादला इसलिए कर दिया जाता है कि वह सत्ताधारी दल की बात नहीं मानता है. यही कारण है कि वह सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट की शरण में जा रहे हैं, क्योंकि सरकार उनका दंडात्मक तरीके से तबादला कर रही है.
पढ़े-उत्तराखंड में ही बनेगा NIT का स्थाई कैंपस, HC ने पूछा- 4 महीने में तय करें, कहां बनाना है कैंपस