उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ के 100 दिन पर कांग्रेस का तंज, RT-PCR घोटाला और कोरोना से मौत को बताया उपलब्धि - RT-PCR घोटाला

कांग्रेस ने तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे पर होने पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महंगाई, RT-PCR घोटाला, कोरोना से 6 हजार से ज्यादा मौतें, बेरोजगारी और ब्लैक फंगस व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी उपलब्धि है.

suryakant dhasmana
सूर्यकांत धस्माना

By

Published : Jun 17, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:45 PM IST

देहरादूनः तीरथ सिंह सरकार के 100 दिन पूरे होने पर समाचार पत्रों में छपे विज्ञापनों को टारगेट करते हुए कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने तीरथ सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार आम जनता को गलत जानकारियां देकर गुमराह कर रही है. यह पाठ बीजेपी से ही सीखा जा सकता है. साथ ही तीखा हमला बोलते हुए कहा कि RT-PCR घोटाला, कोरोना से मौत और सर्वोच्च महंगाई दर तीरथ सरकार की उपलब्धि है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वैसे तो उत्तराखंड की जनता ने साल 2017 में बीजेपी को 5 साल के लिए चुनकर भेजा था, लेकिन बीजेपी ने अपनी परंपरा के अनुरूप सरकार का कार्यकाल पूरा होने से ठीक 1 साल पहले राज्य में अपनी नाकामियों पर पर्दा डाला और मुख्यमंत्री चेहरा बदल दिया. अब तीरथ सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां ऐसे बताई जा रही हैं, जैसे नया जनादेश पाई कोई सरकार हो.

तीरथ के 100 दिन पर कांग्रेस का तंज.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को ठगा

मंहगाई, RT-PCR घोटाला और कोरोना से 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत उपलब्धिः धस्माना

वहीं, धस्माना ने तीरथ सरकार के कार्यकाल को विफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य की महंगाई दर को राष्ट्रीय महंगाई दर से भी आगे ले जाने की है. दूसरे नंबर पर हरिद्वार में RT-PCR घोटाला है, जो अगर पूरा खुल गया तो वह उनकी पहली उपलब्धि में गिना जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में मृतकों के आंकड़े 6 हजार पार और कोरोना संक्रमितों के आंकड़े चार लाख के करीब होना भी तीरथ सरकार की ही उपलब्धि है.

ये भी पढ़ेंःवैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस ने PM को घेरा, प्रीतम ने मोदी को बताया विफल प्रधानमंत्री

बेरोजगारी और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी उपलब्धिः कांग्रेस

उन्होंने बेरोजगारी पर भी तीरथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर को त्रिवेंद्र सरकार की बराबरी पर कायम रखना भी तीरथ सरकार की उपलब्धि है. इसके अलावा धस्माना ने राज्य में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को भी तीरथ सरकार की उपलब्धियों में बताया है.

कांग्रेस का कहना है कि वैसे तो बीजेपी का पूरे साढ़े 4 साल का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन फिर सरकार के 100 दिनों में जनता को असहनीय पीड़ा पहुंची है, जिसका जवाब प्रदेश की जनता 2022 में बीजेपी को देने जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details